रतलाम– : , सोमवार को माँ शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्रि के उपलक्ष मैं ग्राम धोसवास मैं हिन्दू संगठन की मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी विंग द्वारा मातारानी के दरबार में सभी शस्त्रों की विधिवत पूजा कर शस्त्र पूजन किया गया,एवं शस्त्र पूजन के पश्चात भारतमाता की महाआरती कर प्रसाद वितरित की गईं ।
हिंदु संगठन के पदाधिकारी बंटी शर्मा ने बताया की शास्त्र और शस्त्र हमे हमारी रक्षा का गुर और जीवन जीने का तरीका सिखाता है , हमे इनका सम्मान और इनकी पूजा करनी चाहिए
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद : – बन्टी शर्मा धामनोद एवं ग्राम धोसवास की मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी से प्रेरणा दी पाटीदार , ख़ुशी टीना , अन्नू , जहेती पाटीदार, चारु , रवीना , शीतल , अनामिका , आस्था जाट , एवं ग्राम धोसवास के हिन्दू संगठन की सभी मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी बहनो की उपस्थिति रही व शस्त्र पूजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

