

Ratlam : बजरंग दल की मासिक जिला बैठक का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को रतलाम जिला कार्यालय में किया गया। बैठक का शुभारंभ भारत माता व राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ


बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने संगठनात्मक कार्यों पर मार्गदर्शन दिया। मंच पर विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल एवं जिला मंत्री गौरव शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए बजरंग दल शौर्य संचलन की योजना बनाई गई। साथ ही संगठन सत्संग सप्ताह और हुतात्मा दिवस के आयोजन पर भी विचार-विमर्श हुआ।
हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में 3 नवंबर को मानव सेवा समिति पर एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
विभाग सह मंत्री पवन बंजारा व विभाग से सयोजक राजाराम ओहरी सहित जिला संयोजक मुकेश व्यास और जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी जैसे
पवन देवड़ा, आशु टॉक, मुन्नू कुशवाह,राहुल हाडा, कृष्ण भामा, मोंटी जायसवाल, योगेश चौहान,हीरालाल सीरवी,अक्षय गोमे, नीरज सतवानी, मुकेश पाटीदार गनी सक्तावत, बबल गुर्जर शुभम शर्मा जिले से और सभी प्रखंडों से पदाधिकारी उपस्थित रहे
उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी