रतलाम– : रतलाम के *डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के छात्र का *चयन, *संभाग स्तरीय क्रिकेट (पुरुष)प्रतियोगिता में* हुआ है , , प्रतियोगिता में रितिक पोरवाल ( एल-एल.बी तृतीय सेमेस्टर) का चयन संभाग स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता* के लिए हुआ है
विधि महा विद्यालय के प्रो जितेंद्र शर्मा ने बताया की मंदसौर में दिनांक 18 दिसंबर को प्रतियोगिता आयोजित होगी बताया जाता है की उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है , जिसमे रतलाम के विधि महाविद्यालय की एक अहम भागिता रहती है ,
इस वर्ष भी आयोजित खेल महोत्सव में महा विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने जिले से लेकर सम्भाग तक रतलाम का परचम लहराया है , इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुराधा तिवारी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा (सहा. प्राध्यापक) महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थीगण द्वारा चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई
