

रतलाम।देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं लौह महिला, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।


वक्ताओं ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण कर राष्ट्र को सशक्त बनाया, वहीं इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कराया और अमेरिकी दबाव के आगे झुकी नहीं। उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम जनता को आर्थिक शक्ति प्रदान की।
सभा को शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, रामचंद्र धाकड़, यास्मिन शैरानी, सेवादल के के.एल. गौसर, राजनाथ यादव, उपनेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कचवाया, अमर सिंह शेखावत, इक्का बेलूत, एवं सचेतक आशा रावत ने संबोधित किया।
सभा में पार्षद नासिर कुरैशी, वीरेंद्र सिंह, हितेश पेमाल, इकरार भाई, संगीता कांकरिया, हिना खान, प्रदीप राठौर, रोहित मीणा, हेमंत नेका, किशन भामागामी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया । आभार प्रदर्शन जोएब आरिफ ने किया।