रतलाम – : शहर के डॉ कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय * के विद्यार्थियों का चयन संभाग स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में हुआ है , जो की आगर मालवा जिले में 17 अक्टूबर के आयोजित होगी ,
गौरतलब है की जिले सहित प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग कके द्वारा खेल उत्सव आयोजित किया जाता है जिसमे रतलाम के विधि महा विद्यालय के कई छात्रों ओर छात्राओ ने भाग लिया था , जिसमे छात्र वर्ग से बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में हितेश नागल (बी. ए .एल-एल.बी पंचम सेमेस्टर) व धैर्य मकवाना (बी.ए. एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर) का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुराधा तिवारी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा (सहा. प्राध्यापक) महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थीगण द्वारा चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई

