रतलाम – : रतलाम में गणेश उत्सव में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के बाद पुलिस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल) मुस्तैद हो चुका है , नवरात्रि में आयोजित किए जा रहे गरबा महोत्सव में इस बार पुलिस से लेकर बजरंग दल का भी सख्त पहरा नजर आया है , रतलाम में बजरंग दल द्वारा गरबा महोत्सव संचालकों को हिदायत देने के बाद बजरंग दल की एक सुरक्षा समिति शहर के बाजना बस स्टैंड, अम्बे चौक, और दीनदयाल नगर के गरबा प्रांगण में चल रहे गरबा महोत्सव में निरीक्षण के लिए जा पहुंची ,
गरबे में खड़े लोगो को बजरंग दल ने दिखाया बाहर का रास्ता
बताया जाता है की दिनदयाल नगर में आयोजित किए जा रहे गरबा प्रांगण में बजरंग दल की टीम पहुंच गई जहा गरबा देख रहे लोगो से नाम पते की जानकारी प्राप्त की ओर साथ ही गरबा प्रांगण में नजर आए आसामाजिक तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाया ,बता दे की बजरंग दल की इस कार्यवाही को देख वहा खड़े लोग दंग रह गए और तीतर बितर होने लगे
आज रात्रि से चार कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी रहेगी मुस्तैद: – बजरंग दल पदाधिकारी अनिल रोतेला ने बताया की असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और प्रांगण की सुरक्षा के लिए बजरंग दल के चार सदस्य की टीम गरबा प्रांगण में मुस्तैद रहेगी , जिससे की कोई असुविधा न हो , दल के पदाधिकारियों ने संचालकों को भी पुन: हिदायत दी है और कहा है की कोई भी असामाजिक तत्व न आए अगर कोई भी परेशानी आती है तो बजरंग दल को सूचित करे
बजरंग दल की सुरक्षा समिति में यह रहे मौजूद : –
*विश्व हिंदू परिषद सेवा प्रमुख व प्रखंड पालक अनिल रोतेला, सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख व प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा , प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा , सह संयोजक लखन टाक, सह संयोजक बलराम देशमुख, धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख पिंकेश कुमावत, सेवा प्रमुख सुरेंद्र हाड़ा , सुरक्षा प्रमुख राजेंद्र सिंह सिसोदिया, विद्यार्थी प्रमुख मनीष गहलोत , सह विद्यार्थी प्रमुख क्रिश पोरवाल, गो सेवा प्रमुख करण यादव , गोटू दीपक सहित कालू व अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति रही
मां की आराधना के लिए झूम उठी युवतियां , दीनदयाल नगर में हुआ महा गरबा रास: –
नवरात्री के पावन पर्व शुरू होते ही शहर के कोने कोने में गरबा रास आयोजित किया जा रहा है , मां की आराधना के लिए युवतियां खुशी से झूम उठी और महा गरबा रास भी किया गया शहर के दीनदयाल नगर में आयोजित गरबा रास में मां की आराधना के लिए भी सैकड़ों युवतियां गरबा रास करती नजर आई
