रतलाम : – नवरात्रि का पर्व अब चरम पर है , क्योंकि जिस तरह से दिन ढलते जा रहे वैसे वैसे ही मां नवदुर्गा की आराधना के लिए युवतियों और महिला का जोश और उत्साह बड़ता जा रहा है शहर के बाजना बस स्टेंड JSK क्लब (जय श्री कृष्णा) द्वारा 21 वां गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और जिसमे रात्रि 9 बजे छोटी- छोटी बालिकाओं का गरबा रास में उत्सवी माहौल दिखाई देने लगा ,
आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक अनिल अन्ना रोतेला और शांतु ग्वली ने बताया कि JSK क्लब (जय श्री कृष्णा) के नेतृत्व ने इस आयोजन में बड़ी संख्या में इस बार मां की आराधना के लिए छोटी छोटी बालिका और महिलाएं आ रही है। आयोजक ने कहा की कल सत्त्रमी के अवसर इनाम भी वितरण किया जायेगा , साथ ही बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद गढ़केलाश प्रखंड द्वारा शस्त्र पूजन और शिव शक्ति मिलना का भी आयोजन हुआ
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री गौरव शर्मा, आशु टांक, योगेश चौहान ,संजू पाटीदार, पवन बंजारा, रिकी सेन, रवि प्रजापत, आदि मौजूद थे
