रतलाम – शहर में आज से मां जगदम्बा का आराधना पर्व नवरात्रि का महोत्सव का शुरू होने जा रहा है , शहर के कोने कोने में मां जगदम्बा की साधना और भक्ति के लिए गरबा रास किया जायेगा , जिसकी सुरक्षा को लेकर नगर के हिंदू संगठनों ने जम कर कमर कस ली है , धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने और धर्म विरोधी कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए हिंदू ,संगठन अब मैदान में उतर चुका है आज के दिन से मां जगदम्बा की आराधना का पर्व नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है , जिसको लेकर हिंदू संगठन अब सख्त हो गया है , दिन पर दिन बिगड़ते साम्प्रदायिक माहौल को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर के तमाम पंडालों में जाकर आयोजक कर्ताओं को चेता दिया है की नियमो की धज्जियां उड़ाई तो अब खैर नहीं
हिंदू संगठन द्वारा इन नियमों के पालन को लेकर गरबा पांडलों में समझाइश दी है
1 ) गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित
2) गरबा पांडाल की संपूर्ण व्यवस्था महिला के हाथो सोपी जाए
3 ) गरबा आयोजन में भगवान के अलावा अन्य कोई भी संगीत या आपत्तिजनक भजन नही बजेगा
4) गरबा खेलने वाली युवतियां अपनी मर्यादा में रहकर वस्त्र पहन कर आए , अन्य वस्त्र न पहने इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो
5 ) गरबा पांडाल में शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाए
6 ) गरबा महोत्सव को संचालन करने के लिए जिन कर्मचारीयों की जरूरत वह भी हिंदू हो अन्य कोई नही हो


विहिप ने जारी किया चेतावनी बैनर जो की हर गरबा पांडाल में लगाया जाएगा
इन नियमों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने गरबा महोत्सव के आयोजन कर्ताओं को सख्त चेता दिया है और कहा है की अगर नियमो की धज्जियां उड़ाई तो विश्व हिंदू परिषद कठोर कार्यवाही करेगा
साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने एक समिति का भी गठन किया है जो की शहर के गरबा पांडाल में जाकर यह सुनिश्चित करेगी की वहा की क्या क्या व्यवस्था है , नियमो का पालन किया जा रहा है या नही
विहिप की सुरक्षा समिति में यह रहे मौजूद
जिला सह संयोजक आशु टाक जिला सेवा प्रमुख व प्रखंड पालक अनिल रोतेला, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख व प्रखंड उपाध्यक्ष रिक्की सेन, जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख व प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा , प्रखंड उपाध्यक्ष नानू पांचाल संयोजक नक्श पलासिया, सह संयोजक लखन टाक, सह संयोजक बलराम देशमुख , धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख पिंकेश कुमावत , सेवा प्रमुख सुरेंद्र हाड़ा , विद्यार्थी प्रमुख मनीष गेहलोत , सह विद्यार्थी प्रमुख क्रिश पोरवाल उपस्थित रहे..
