Spread the love

रतलाम : शहर के तेजा नगर में सोमवार सुबह दो सांडो का विवाद हो गया , विवाद इतना भयानक रूप ले आया की इसमें तीन राहगीर चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह से घायल होना बताए गए थे , किंतु आज एक घायल राजेश गुगलिया ने दम तोड दिया
बताया जाता है की शहर में  आवारा मवेशियों का आतंक इतना बड़ गया है की वह अब राह चलते लोगो की जाने तक ले रहा है , 
हवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम कर लगाए विधायक , महापोर मुर्दाबाद के नारे
बताया जाता है की  घायल की मौत होने के बाद परिवार सहित क्षेत्ररहवासी आक्रोशित हो उठे और शव को बीच मार्ग पर रख कर चक्काजाम कर दिया और  शहर विधायक , महापौर, ओर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी,  हालाकि निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार समझने का प्रयास किया था किंतु रहवासियों  आक्रोशित इतने थे की उन्होंने प्रशासन को भी दाद नही दिया 
सांड की लड़ाई में मौत की यह दूसरी घटना ,  क्या निगम के जिम्मेदार अफसर लेंगे इस घटना से सबक , क्या इस घटना के बाद से शुरू होगी कार्यवाही
बताया जाता है की पूर्व में भी शहर के टाटा नगर में इस तरह की घटना  हो चुकी है जिसमे एक महिला की मौत हुई थी और अब ताजा मामला शहर के तेजा नगर का ही है जिसमे राजेश गुगलिया नामक व्यक्ति की मौत हुई है , जिसके बाद रहवासियों ने संत रविदास चोक पर जमकर  विरोध प्रदर्शन किया है , घटना के बाद अब सवाल यह उठता है की क्या निगम प्रशासन इन घटनाओं की जिम्मेदारी स्वयं अपने ऊपर लेगा या दिखावे की कार्यवाही कर के मामला रफा दफा कर देगा

रतलाम विधायक, महापौर, ओर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रहवासी

निगम कर्मचारियों से साठ गांठ के गंभीर आरोप 
रहवासियों ने निगम आयुक्त और एसडीएम को कहा की साहब  निगम कर्मचारी पहले ही पशु पालकों को सचेत कर देते है और रुपए लेकर पशुओं को गो शाला से छोड़ देते है , और वही पशु वापस सड़को पर आ जाते है जिस कारण फिर घटना हो जाती है , इस आरोप पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने पल्ला झाड़ते हुए  कहा की अगर ऐसा कोई मामला आता है तो आप उसकी वीडियो बना कर हमे दीजिए हम कार्यवाही करेंगे



Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed