रतलाम : शहर के तेजा नगर में सोमवार सुबह दो सांडो का विवाद हो गया , विवाद इतना भयानक रूप ले आया की इसमें तीन राहगीर चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह से घायल होना बताए गए थे , किंतु आज एक घायल राजेश गुगलिया ने दम तोड दिया
बताया जाता है की शहर में आवारा मवेशियों का आतंक इतना बड़ गया है की वह अब राह चलते लोगो की जाने तक ले रहा है ,
रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम कर लगाए विधायक , महापोर मुर्दाबाद के नारे
बताया जाता है की घायल की मौत होने के बाद परिवार सहित क्षेत्ररहवासी आक्रोशित हो उठे और शव को बीच मार्ग पर रख कर चक्काजाम कर दिया और शहर विधायक , महापौर, ओर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, हालाकि निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार समझने का प्रयास किया था किंतु रहवासियों आक्रोशित इतने थे की उन्होंने प्रशासन को भी दाद नही दिया
सांड की लड़ाई में मौत की यह दूसरी घटना , क्या निगम के जिम्मेदार अफसर लेंगे इस घटना से सबक , क्या इस घटना के बाद से शुरू होगी कार्यवाही
बताया जाता है की पूर्व में भी शहर के टाटा नगर में इस तरह की घटना हो चुकी है जिसमे एक महिला की मौत हुई थी और अब ताजा मामला शहर के तेजा नगर का ही है जिसमे राजेश गुगलिया नामक व्यक्ति की मौत हुई है , जिसके बाद रहवासियों ने संत रविदास चोक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है , घटना के बाद अब सवाल यह उठता है की क्या निगम प्रशासन इन घटनाओं की जिम्मेदारी स्वयं अपने ऊपर लेगा या दिखावे की कार्यवाही कर के मामला रफा दफा कर देगा
रतलाम विधायक, महापौर, ओर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रहवासी
निगम कर्मचारियों से साठ गांठ के गंभीर आरोप
रहवासियों ने निगम आयुक्त और एसडीएम को कहा की साहब निगम कर्मचारी पहले ही पशु पालकों को सचेत कर देते है और रुपए लेकर पशुओं को गो शाला से छोड़ देते है , और वही पशु वापस सड़को पर आ जाते है जिस कारण फिर घटना हो जाती है , इस आरोप पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की अगर ऐसा कोई मामला आता है तो आप उसकी वीडियो बना कर हमे दीजिए हम कार्यवाही करेंगे
