रतलाम – : शहर के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में आवारा और छुट्टे मवेशियों ने अपना जमावड़ा लगा दिया है , और वहा से कुछ ही कदम पर गरबा प्रांगण भी है जहा युवतियां और महिलाएं गरबा रास कर रही है , इस बीच वहा कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा ?? नगर निगम प्रशासन या रतलाम कलेक्टर , फिर होगा विरोध प्रदर्शन तब जागेगा प्रशासन
बाजना बस स्टेंड पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा, जहा से कुछ ही कदम पर गरबा रास आयोजित है


पूर्व में सांडो की लड़ाई से हुए हादसे में दो मौत और कई घायल , किंतु निगम प्रशासन की नही उड़ी अब तक नींद
उल्लेखनीय है की कुछ दिन पूर्व ही शहर के तेजा नगर में आवारा सांडो की लड़ाई में अपने घर के बाहर खड़े व्यक्ति राजेश गुगलिया चपेट में आ चुके है जिस कारण उनकी गंभीर हालात के चलते मौत हो चुकी है , जिसको लेकर आक्रोशित रहवासियों ने क्षेत्रीय चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था और मुआवजे की मांग करने पर उतारू हो गए है , इससे पूर्व टाटा नगर में भी सांडो की लड़ाई में निवासी महिला शांता बाई भी चपेट में आई थी और उनकी भी मौत हो गई थी अब बात की जाए तो वर्तमान में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है, शहर के हर क्षेत्र में गरबा रास आयोजित किया जा रहा है , और उनके आस पास ही आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहना भी एक हादसे का रूप ले सकता है
बताया जाता है की एक दिन पूर्व ही बाजना बस स्टेंड चौराहे पर आवारा सांडो ने जमावड़ा लगा रखा है और कुछ ही कदम पर गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है
तेजा नगर में फिर आवारा मवेशियों का जमावड़ा शुरू , कुछ दिन पूर्व ही सांडो की लड़ाई में हुआ था बड़ा हादसा – : शहर के तेजा नगर में सांडो और आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है , जिस कारण फिर किसी हादसे का अंदेशा बना रहता है आपको ज्ञात होगा की कुछ दिन पूर्व ही तेजा नगर में आवारा मवेशियों की लड़ाई में 3 व्यक्ति चपेट में आए थे जिसमे राजेश गुगलिया व्यक्ति की मौत भी हुई थी , किंतु इस घटना से सबक न लेकर नगर निगम प्रशासन फिर निट्ठल्ला बन चुका है और उसे पुन: किसी हादसे का इंतजार बना हुआ है
