रतलाम – : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले के समस्त प्रखंड में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है , जिसमे विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगर के श्री राम प्रखंड में स्थित जोधा बाग में समारोह आयोजित किया गया
समारोह में आए अतिथियों द्वारा भारत माता राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , विहिप पदाधिकारी महर्षि संजय शिव शंकर दवे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास एवं श्रीराम प्रखंड पलक, श्रीराम प्रखंड अध्यक्ष कपिल पुरोहित मंचासीन रहे
हिन्दू धर्म की रक्षा ओर संगठित करने का कार्य बजरंग दल करता आया है – : अर्जुन गहलोत
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने बताया की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कब हुई और कहां हुई इन सब बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की , गहलोत ने कहा की सनातन धर्म की रक्षा हिंदू मंदिरों का निर्माण , गौ रक्षा धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले को लेकर कहा बजरंग दल हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करता आया है संगठन लगातार हिंदू क्षेत्र में जाकर हिंदुओं को संगठित कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहा है
कार्यक्रम में , विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, जिला सह मंत्री अक्षय गोमे, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्नू कुशवाह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, जिला सहसंयोजक राजारामजी ओहरी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला सुरक्षा प्रमुख सोहम कटारिया, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, जिला अखाड़ा प्रमुख लखन वर्मा, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख रिकी सेन, श्रीराम प्रखंड उपाध्यक्ष चीकू पवार, प्रखंड संयोजक विकास यादव, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख देवराज चौहान, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख सुमित पथरोड, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रोहित चौहान, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
मंच संचालन एवं आभार श्रीराम प्रखंड मंत्री नीरज सतवानी ने माना*

