रतलाम – रतलाम जिले के धामनोद के समीप गो वंश से भरा एक लोडिंग वाहन पलट गया , जिसमे चार गो वंश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है , बताया जाता है की वाहन मे गो वंश को ठूस ठूस कर भर रखा था जिस कारण वाहन भी अनियंत्रित हो कर पलट गया , दुर्घटना इतनी दर्दनाक हुई की घटना स्थल पर चार गो वंश की तत्काल मौत हो गई एक गाय को उपचार हेतु चिकित्सक के पास ले जाया गया
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा , थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल
बताया जाता है की घटना के तुरंत बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया और तत्काल सख़्त कार्यवाही की मांग करने कर अड गए जिस पद सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली , थाना प्रभारी ने दुर्घटना होने की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खत्म किया
थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर तो मृत गायों की हालत देख छलका दर्द कहा आरोपीयों को चुन चुन कर लाऊंगा और सख्त कार्रवाई करूंगा
जब दुर्घटना की पडताल करने सैलाना थाना प्रभारी खान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दुर्घटना की मृत गायों के शवों को देख वह भी हक्के बक्के रह गए और वह गुस्से से फूट गए थाना प्रभारी ने कहा की जितना दर्द आपको है उतना दर्द मुझे भी है , आरोपी कोई भी हो चुन चुन कर लाऊंगा और सख्त कार्रवाई भी करूंगा वाहनों को राजसात की भी कार्यवाही करूंगा
बाद में थाना प्रभारी खान और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मृत गायों की अंत्येष्ठि की
