रतलाम – : अमन चेन और शांति की बात करने वाला रतलाम शहर अब हिंसा ग्रस्त इलाका घोषित होने की कगार पर है , बीते दिनों में हुई हिंसा से शहर का माहौल गरमाया हुआ है रतलाम में श्री गणेश जी के जुलूस में पथराव की घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला है , आक्रोश का मुख्य कारण रतलाम पुलिस की अंधाधुन कार्यवाही रही है जिसमे एक 19 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हुई है जिस कारण रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा का भी तबादला कर दिया गया , समाज में आक्रोश इतना है की एसपी तक पर एफआईआर की मांग उठ चुकी है
जानिए क्या है आखिर पूरा मामला रतलाम एसपी लोढ़ा का तबादला और एफआईआर की मांग
रतलाम शहर में गणेश चतुर्थी की रात जब कुछ भक्त गणेश जी की प्रतिमा लेकर ( मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र) मोची पूरा से लेकर जा रहे थे तब वहा पर किसी शरारती तत्व द्वारा पत्थर फेंके थे , जिसकी खबर सोशल मीडिया सहित पूरे हिंदू समाज में आग की तरह फेल गई थी , सूचना से आक्रोशित होकर शहर के हिंदू युवा और समाज के पदाधिकारी क्षेत्रीय थाना स्टेशन रोड पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घेराव शुरू कर दिया, भीड की बडती संख्या का आक्रोश देख पुलिस भी घबरा उठी , और मामले तस्दीक के लिए घटना स्थल मोचीपुरा क्षेत्र में जा पहुंची ,
जहा पीछे पीछे भीड भी जा पहुंची थी , मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राहुल लोढ़ा ने भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया, बताया जाता है की जब हिंदू समाज के लोग पुलिस के साथ गए तब वहा फिर पथराव शुरू हो गया जिस कारण भीड अक्रोशित हो गई जिस कारण एसएसपी लोढ़ा के निर्देश पर भीड पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया गया और भीड को तीतर बितर करके रख दिया गया
पुलिस की लाठी चार्ज से घायल एक बालक की हुई थी मौत, पुलिस ने दबाया था पूरा मामला उजागर होने पर एसएसपी की हुई रवानगी ,
प्राप्त जानकारी अनुसार जब पुलिस ने भीड को खदेडने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दिया तो वहा मौजूद एक बालक भी चपेट में आ गया और घायल हो गया जिस कारण उसकी मौत होना बताया गया है , मौत की खबर सुनते ही हर किसी का दिल दहल उठा उठा सबकी आंखें नम हो गईं, जब मामल सामने आया तो शहर के भाजपा के पदाधिकारी भी नींद से जागे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही के लिए कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन दे दिया , रतलाम पुलिस की गलत कार्यवाही से एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा को तबादला कर दिया गया और नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम का प्रभार दे दिया गया , तबादले की खबर सुनते ही सोशल मीडिया और चौराहे चौराहे पर प्रतिक्रिया शुरू हो गई और एसएसपी लोढ़ा पर तबादले की जगह एफआईआर की मांग भी उठने लगी है , जबकि इस मामले में एसएसपी लोढ़ा द्वारा वीडियो जारी कर बताया गया की मृतक प्रकाश की मौत हॉस्पिटल में हुई है ना की पुलिस कार्यवाही से हुई है
कलेक्टर को ज्ञापन दे कर एसएससपी लोढ़ा, थाना प्रभारी भोजक और पथराव करने वाले आरोपियों पर एफआईआर की मांग
दोपहर लगभग 3 बजे शहर की हिंदू समाज कालीकामांता क्षेत्र में एकत्र होकर पैदल मोन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहा कलेक्टर को ज्ञापन दे कर मामले में आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है , ज्ञापन के माध्यम से एसएसपी लोढ़ा, थाना प्रभारी , सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है
रतलाम विधायक काश्यप और भाजपा के खिलाफ हुई हिंदू समाज
सूत्र के अनुसार जब घटना घटित हुई तब से लेकर ज्ञापन देने तक में रतलाम के विधायक और मंत्री चेतन्य काश्यप की कोई भी प्रतिक्रिया अब तक देखने को नहीं मिली है , जिस कारण से रतलाम की हिंदू समाज विधायक पर आक्रोश उत्पन्न कर चुकी है , लिहाजा इसका नुकसान अब भाजपा को आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है ,
