Spread the love

स्वतन्त्र कलम रतलाम 18 दिसम्बर । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला आयोजन सहित जनहित प्रस्वातों को स्वीकृति प्रदान की गई।आयोजित महापौर परिषद की बैठक में 2 से 12 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला आयोजन, मेले में नागरिकों को मनोरंजन हेतु उच्च स्तरीय गरीमापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से तीन दिवसीय कुश्ती, तीन दिवसीय कबड्डी व एक दिवसीय शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अलावा वार्ड क्रमांक 26 में स्थित फुल मण्डी चौराहे से हाकमवाड़ा की सड़क का नाम हरमाला रोड से बदलकर विरांगना गुजरी माता श्रीमती पन्ना धाय के नाम से रखे जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बंजली में निर्मित एलआईजी फ्लेटों के विक्रय हेतु लाटरी आयोजन उपरांत 12 फ्लेट आवंटन तथा शेष रिक्त फ्लेटो का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विक्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।शासन निर्देशानुसार खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तों का उल्लघंन करते हुए पषु मांस तथा मछली के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश महापौर परिषद की बैठक में दिये गये।

आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त एपीएस गहरवार, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, निगम सचिव श्री बी.एल. चावरे के अलावा राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed