Spread the love

स्वतंत्र कलम रतलाम,18 दिसम्बर। जावरा निवासी एक व्यक्ति के साथ करीब सात माह पूर्व रेडियो एक्टिव पदार्थ के व्यवसाय के नाम पर 22 लाख की धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को जावरा पुलिस ने चण्डीगढ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। धोखाधडी करने वाले तीन आरोपी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,विगत 31 मई 2023 को इन्द्रा कालोनी जावरा निवासी नन्दकिशोर पिता शंकरलाल ने जावरा शहर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शिव वर्मा,हरजोत सिंह,अजीतसिंह और जतिन्दरपाल सिंह द्वारा रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट के व्यवसाय में मोटी कमाई का लालच दिखा कर 22 लाख रु.की ठगी की गई है। जावरा शहर पुलिस ने फरियादी नन्दकिशोर की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहूल लोढा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर के नेतृत्व में टीम गठित की थी। जावरा शहर थाने की विशेष टीम ने तीन दिन पूर्व धोखाधडी के आरोपी हरजोत सिंह पिता अजीत सिंह नि.जीरकपुर( चण्डीगढ)से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरजोत सिंह को न्यायालय में पेश कर 19 दिसम्बर तक का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

धोखाधड़ी के आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक हरीश जेजुरकर थाना प्रभारी जावरा शहर , उनि रघुवीर जोशी, प्रआर 52 संजय आंजना, आर 483 अभय चोहान , आर 952 रामप्रसाद, आर विपुल भावसार (सायबर सेल रतलाम) की सराहनीय भूमिका रही ।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed