Spread the love

स्वतंत्र कलम रतलाम/समाज रत्न स्वर्गीय श्री महेंद्र गादीया की स्मृति में जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ, रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल, समता युवा संघ व कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न सेवा कार्य करके सेवा दिवस मनाया गया

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रीतेश गादिया ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा न्यू रोड़ स्थित गुजराती स्कूल पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण व स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 368 लोगों का परीक्षण किया गया उसमें से मोतियाबिंद ऑपरेशन वालों को लायंस नेत्रालय जावरा भेजा जाएगा व कृत्रिम प्रत्यारोपण हेतु फोटो भेज कर उनका नाम लेकर आगे सूची प्रेषित कर दी गई है जो जिनका प्रत्यारोपण अगली तिथि पर सुनिश्चित कर किया जाएगा वह अन्य स्वास्थ्य संबंधी रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण व निशुल्क रक्त परीक्षण भी वहीं पर किया गया

इसी प्रकार रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय पर आयोजित किया गया जिसमें 100 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया इसी कड़ी में समता युवा संघ द्वारा वृद्ध आश्रम लक्कड़ पिता पर भोजन वितरित किया गया एवं प्रातः 6:30 बजे हिम्मत कोठारी द्वारा सतत चल रहा है स्वल्पाहार केंद्र पर निराश्रितों को स्वल्पाहार कराया गया व अन्य सामाजिक सेवी संगठनों ने इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व छोटे-छोटे सेवा कार्यों से इस सेवा दिवस को मनाया इस विशेष अवसर पर सभी संस्थाओं के अध्यक्ष वैभव रांका हीरालाल डांगी पंकज मूणत की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया कार्यक्रम श्री हिम्मत कोठारी सी एच एम ओ डॉ चंदेलकर सिविल सर्जन डॉ सागर अश्विनी शर्मा संघ विभाग प्रचारक विजेन्द्र गोठी प्रदीप उपाध्याय के आतिथ्य में हुआ। विनीत पीपाड़ा सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर राजेंद्र अग्रवाल सौरभ मुनत प्रकाश मूणत निर्मल लूनिया मुकेश जैन विनोद मेहता सुदर्शन पिरोदिया दशरथ बाफना विकास चोपड़ा अशोक डांगी जिनेन्द्र जैन मुकेश शुक्ला गोपाल जोशी रितेश मंडोत पारस मंडोत राहुल जैन सिद्धार्थ डांगी विंपी छाबड़ा अजय खिमेसरा अभिषेक रांका निलेश पावेचा रोहित रुनवाल दीपल हरकावत अंकित जैन अभय लौड़ा पारस मूणत वीरेंद्र सकलेचा यशवंत पवैचा अखिलेश गुप्ता धर्मेंद्र ललवानी अजय घोटा पंकज कटारिया पवन गोरेचा नरेंद्र गादिया प्रफुल्ल लौड़ा ऋषि मेहता शांतिलाल तातेड़ सुरेंद्र गादिया प्रदीप लोढ़ा मनोज गादिया सौरभ मेहता विजय मूणत राजेंद्र भटेवरा कमलेश भुपकिया निलेश चोरड़िया दीपक दोषी दिनेश बारमेचा मनोज कटारिया राजेंद्र लुणावत कमल धमानी अर्पित बोथरा विनोद बाफना पंकज पटवा आदि समाजजन उपस्थित थे

कार्यक्रम में श्री गादिया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात निधि छाजेड़ निकिता राका शिल्पा मूणत स्वीना गादिया द्वारा मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस विशेष अवसर पर सभी डॉक्टर का बहुमन संस्था के कार्यकारिणी व सदस्य द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के वैभव राजा हीरालाल डांगी ने अपनी ओर से श्री गादिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत सेवा कार्य को हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे यह भाव सबके सामने रखा अंत मे आभार सचिव सौरभ मुनत व राजेंद्र अग्रवाल ने माना


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed