Spread the love

रतलाम, 04अक्टूम्बर रतलाम में बीती रात हुए नाबालिग के हत्याकांड मामले में बुधवार को परिजनों, समाजजनो और स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही। नगर पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार की समझाइश के बाद शव को ले जाया गया।

विस्तृत जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में जान गंवाने वाले मृतक विनोद पांचाल का पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव उसके घर ले जाया जा रहा था,इस दौरान लोगो का आक्रोश भड़क गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। आक्रोशित लोगो ने साक्षी पेट्रोल पंप के पास शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सुचना मिलने पर सीएसपी अभिनव वारंगे तहसीलदार ऋषभ ठाकुर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होंने आक्रोशित लोगो को समझाइश दी। प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरोपियों को गियरफ्टर कर लिया गया है और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस अधिकारियो की समझाइश के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम हटा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि रतलाम में गाड़ी अड़ने की मामूली बात पर हुए विवाद में बीती रात 80 फीट रोड क्षेत्र में कुछ लड़को ने 17 वर्षीय नाबालिग युवक विनोद पांचाल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी । य हत्या करने वाले आरोपी भी नाबालिग ही हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार विनोद का दो दिन पहले गाड़ी अड़ने की बात पर आरोपियों से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की रंजिश चल रही थी।

बीती रात आरोपियों ने विनोद को बात करने के लिए 80 फीट रोड पर बुलाया और बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विनोद को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल औद्योगिक थाना पुलिस को दी। गंभीर घायल नाबालिग को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्काल चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed