रतलाम – गणेश चतुर्थी के पर्व का इंतजार वर्षो से समस्त पहलवानों और श ह र वासियों को बैचेनी से रहता है , क्योंकि प्रतिवर्षानुसार श ह र में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले अखाड़ों और निकलने वाली झाकियों का सबको इंतजार रहता है ,
बताया जाता है की इस वर्ष भी श ह र में बड़ी ही धुन धाम से झकिया ओर अखाड़े निकाले जायेंगे जिसमे हजारों की तादाद में लोगो की आने की संभावनाएं है , इसको लेकर अब सामाजिक संगठन भी अब सक्रिय हो गए है और निकलने वाली झाकियों और अखाड़ों के स्वगत सम्मान के लिए अपने अपने मंच भी लगा दिए गए है , कुरु क्षेत्र ग्रुप के पदाधिकरी गोरव शर्मा ने बताया की ग्रुप द्वारा भी चांदनी चौक में अपना मंच लगाएगा और झाकियों और अखाड़ों का स्वगत सम्मान करेगा , जिसमे अखाड़ों के आने वाले सभी पहलवानों और गुरू का स्वगत करेगा …

