रतलाम – : श्री विश्वकर्मा वंशी सेना पांचाल समाज का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे रतलाम जिले सहित क्षेत्रीय समाज जन बड़ी संख्या में आकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए , आयोजित कार्यक्रम में सेना और समाज के विकास विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई
बताया जाता है की श्री विश्वकर्मा वंशी सेना रतलाम नगर के तत्वधान में मिलन समारोह एवम संगठन का विस्तारीकरण रतलाम नगर अध्यक्ष महेश पांचाल के अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिस में मंच संचालन रतलाम नगर प्रभारी महेश पांचाल द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा वंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नंदकिशोर पांचाल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पांचाल ने अपने संगठन के उद्देश्य, विश्वकर्मा समाज को शिक्षित करना समाज को जागरूक करना और संगठन द्वारा मां त्रिपुरा सुंदरी चुनरी यात्रा बांसवाड़ा की 501 चल पहिया वाहन द्वारा यात्रा करना है
मीडिया को जानकारी देते हुए *राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांचाल* ने बताया की समाज और संगठन के विकास विस्तार को लेकर और आगामी विधानसभा ओर लोक सभा चुनाव में संगठन के लोगो की दावेदारी को पेश करना हमारा उद्देश्य रहेगा ,


