Spread the love

रतलाम – : श्री विश्वकर्मा वंशी सेना पांचाल समाज का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे रतलाम जिले सहित क्षेत्रीय समाज जन बड़ी संख्या में आकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए , आयोजित कार्यक्रम में सेना और समाज के विकास विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई


बताया जाता है की श्री विश्वकर्मा वंशी सेना रतलाम नगर के तत्वधान में मिलन समारोह एवम संगठन का विस्तारीकरण रतलाम नगर अध्यक्ष महेश पांचाल के अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिस में मंच संचालन रतलाम नगर प्रभारी महेश पांचाल द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा वंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नंदकिशोर पांचाल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पांचाल ने अपने संगठन के उद्देश्य, विश्वकर्मा समाज को शिक्षित करना समाज को जागरूक करना और संगठन द्वारा मां त्रिपुरा सुंदरी चुनरी यात्रा बांसवाड़ा की 501 चल पहिया वाहन द्वारा यात्रा करना है
मीडिया को जानकारी देते हुए *राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांचाल* ने बताया की समाज और संगठन के विकास विस्तार को लेकर और आगामी विधानसभा ओर लोक सभा चुनाव में संगठन के लोगो की दावेदारी को पेश करना हमारा उद्देश्य रहेगा ,

मीडिया को जानकारी देते हुए बताया

Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed