रतलाम – : राष्ट्रीय गो रक्षा विभाग द्वारा संगठन की महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं हिंदू धर्म संस्कृति के अनुसार वेश भूषा धारण करके आई , बताया जाता है की राष्ट्रीय अध्यक्ष भवर चौधरी के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुवात की गई , जिसमे कार्यक्रम में गो रक्षा और गो माता की सेवा से संबंधित विषय को लेकर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने अपना उद्भोदन दिया ,
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को नियुक्त पत्र भेंट कर उन्हे भी गो माता की सेवा ओर सुरक्षा का संकल्प दिलाया , अध्यक्ष चौधरी ने कहा की अगर कोई गलत कार्य करेगा तो उसे पहले रोकेंगे और नही माना तो बल का प्रयोग भी करेंगे , किसी को भी गो रक्षा के कार्य में कनूनी तौर पर कोई जरूरी होती है तो गो रक्षा विभाग वह तुरंत उपलब्ध करवाएगा , गो माता को राष्ट्रीय माता के दर्जा देने के लिए हम सरकार से मांग करते है की जल्द ही गो माता को राष्ट्रीय पशु भी घोषित किया जाए और इसके लिए हम जल्द ही आंदोलन भी करेंगे जैसा की आप सभी को पता है की गो माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने के लिए राज्य सभा और लोक सभा में प्रस्ताव पारित करने के लिए वहा के कुछ लोगो द्वारा प्रस्ताव को टोका जा रहा है ,
दिग्विजय सिंह राजपुत नही है वह विधर्मी है –:
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ने पुर्व सीएम दिग्विजय सिंह के द्वारा पुर्व में दिए गए एक बयान के संदर्भ में कहा की दिग्विजय सिंह ने कहा था की गो माता का मास खाना गलत नही है और न ही गो माता माता नही है वह मल मेल में रहती है हम उनके इस बयान का विरोध करते है और कहते है की वह राजपुत नही है और वह विधर्मी है
जो राम की बात करेगा हम उनके साथ खड़े रहेंगे जो हिंदू हित की बात करेगा हम उनके साथ रहेंगे – :
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बताया की जो हिंदू हित और गो माता की बात करेगा और जो राम की बात करेगा हम उनके साथ ही खड़े रहेंगे ओर हम ऐसे ही लोगो को सांसद तक पहुंचाएंगे और जीत हमारी ही होगी .. मध्य प्रदेश में 1करोड 66 लोगो की संख्या हमने संगठन में हो गई है .

