रतलाम – : सनातन धर्म को एक जुट करने धर्म में एकता , सुरक्षा और धर्म के प्रचार प्रसार और अन्य तरीकों से मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से रतलाम जिले में अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के विश्व हिंदू महा संघ ने जिले के कई लोगो को अहम जिम्मेदारी सौंपी है , जिसमे अविनाश योगी को जिला प्रभारी और प्रभुलाल शर्मा को धर्माचार्य प्रमुख से नवाजा गया है
बताया जाता है की विश्व हिंदू महा संघ में रतलाम जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति गोरक्षनाथ मंदिर पीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ , राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अवधूत सुरेंद्र नाथ महाराज कालका पीठाधीश्वर की आदेनुसार से एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत योगी राज नाथ महाराज के निर्देश पर की गई है
योगी और शर्मा की नियुक्ति की सूचना मिलते ही दोनो के। परिचीतो ओर मित्रो ने उन्हें नव नियुक्ति की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ओर हर्ष व्यक्त किया दोनो नव नियुक्त दायित्वानो ने संकल्प लेकर कहा है की वह सनातन धर्म की सेवा के हमेशा तत्पर रहेंगे और निरंतर कार्य करते रहेंगे …




