रतलाम – सावन माह शुरू होते ही सभी को लगा था की इस अब अच्छी बारिश होगी जिससे इस बार अच्छी फसल होगी जिससे काफी सहायता प्रदान होगी किंतु किसने यह नही सोचा की इस बार बारिश सिर्फ कुछ दिन की होगी और फिर थम जाएगी और खेतो में लह लहराती फसल खराब हो जायेगी
जिससे अन्नदाताओं के उपर आर्थिक स्थिति का बोझ भी टूट पड़ेगा ऐसी ही हालत रतलाम जिले के किसानो की हो गई है चुनाव को लेकर जिले की समस्त विधानसभाओं में नेताओ का आना जाना लगा रहता है , किंतु किसी भी नेता ने अन्नदाताओं की समस्याओ को लेकर अपने माथे पर चिंता जाहिर नही की , आलोट विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा ताल मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर द्वारा क्षेत्र के अन्मदाताओ की समस्या देखते हुए तुरंत कृषि मंत्री कमल पटेल को फोन लगाया और जल्द सर्वे करवाने हेतु आग्रह किया और किसान के लिए शासन से मदद की गुहार लगाई ,
