रतलाम – : मध्य प्रदेश के रतलाम का नगर निगम यानी की नरक निगम है , इसकी जितनी तारीफ की जाए वह बहुत कम है क्योंकि यहा बिना लेन देन किए आपका कोई भी कार्य पूरा नहीं हो पाएगा नरक निगम की ऐसी ही कार्य प्रणाली से नगर की प्रजा अब त्रस्त हो चुकी है , किंतु रतलाम को ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखने वाले नरक निगम के राजा बाबू के ही विभाग में कार्य रत भ्रष्ट अफसर खाली कुर्सी पर लंबे पैर रख कर ठिठोली करते रहते है और अपने पास खड़े लल्लू पप्पू से कहते है अरे कुछ नही होगा यार राजा बाबू और मंत्री जी है अपने साथ ……l
तमाम सबूत और आरोप होने के बाद भी नरक निगम के अफसर अब बेफिक्र होकर घूमते है क्योंकि उनके साथ नरक निगम के सबसे बड़े अफसर और सबसे बड़े जन प्रतिनिधि की जो कृपा बरसती रहती है। आपको बता दें की कुछ माह पुर्व ही नरक निगम के राजा बाबू वाले विभाग ने कार्य रत भ्रष्ट अफसरों ने लाखो रूपये की हेरा फेरी करके कुछ लोगो को नौकरी का सांझा दिया था , “
महापौर जी और आयुक्त साहब की साइन नही हुई है यार कुछ दिन में तुम्हारा काम हो जायेगा और वास्तव में काम भी हो गया , ऐसी में अंदाजा लगाया जा सकता है की राजा बाबू वाले विभाग ने किस तरह काम किया जाता है क्योंकि विभाग जो राजा का है राजा बाबू के विभाग मे भ्रष्टाचार होना बड़ी ही बात है और आरोपित भ्रष्ट अफसरों पर कार्यवाही न होना और भी बडी ही बात है
खैर अब देखा यह जाता हैं की कब तक नगर का हित सोचने वाले राजा वाले इन भ्रष्ट अफसरों को पनाह देंगे और कब तक इन भ्रष्ट अफसरों को दण्डित करने के लिए अपना हथियार उठाएंगे
क्या रतलाम की सडके अमेरिका से भी अच्छी है ??
कुछ वर्ष पुर्व मध्य प्रदेश की सड़के अमेरिका से भी अच्छी बताने वाले दावा करने वाले राज्य के संचालनकर्ता शिवराज जी आज कल अब मध्य प्रदेश में ही जगह जगह पानी भरे गड्ढे में होकर निकल रहे है क्योंकि उन्होने शायद सपने में मध्य प्रदेश में अमेरिका जेसी सडकें देख ली है ….
रतलाम नगर में बड़े बड़े कार्य करवाने वाले सफेद कुर्ते और पजामे वाले दादा भी रतलाम की पानी भरे गड्ढे वाली सड़कों से ऐसे निकलते है जैसे की वास्तव में भी अमेरिका से अच्छी सड़के रतलाम में बन गई हो ?


