रतलाम – : बेलपत्र को काफी पवित्र माना जाता है जिसे देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है। , और साथ ही साथ बिल पत्र के पौधे से आयुवेदिक दवाइयां का भी निर्माण किया जाता है …. चुकी अभी सावन माह चल रहा है जिससे बिल पत्र का महत्त्व अति उत्तम माना गया जाता है
भाजपा के मण्डल पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी सुदीप राठोड़ ने मीडिया को बताया की प्रकृति और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए और उसके विकास विस्तार करने के लिए हमें समय समय पर पौधो का रोपण करना चाहिए ताकि हमारे आस पास और क्षेत्र का वातावरण शुद्ध और अच्छा रहे
जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक सौरभ शर्मा एवं कॉलोनी अध्यक्ष देवेन्द्र जैन एवं कॉलोनी के पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे
