*जावरा – : * मध्य प्रदेश योग आयोग स्कूल शिक्षा विभाग के तहत गांव गांव में गठित हुए योग क्लब व योग समिति के माध्यम से योग यात्रा निकाली जाएगी। 1 सितंबर 2023 से इसकी शुरुआत जावरा अनुविभाग से हो रही हैं। इसकी तैयारियों को लेकर योग आयोग जिला समिति द्वारा जनपद पंचायत सभागृह में योग क्लब सचिव शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि संस्कृत संस्थान मप्र के अध्यक्ष व योग आयोग के उपाध्यक्ष केबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी उपस्थित रहे।
गुजरात के विधायक केयुरभाई रोकडिया ने विशेष उपस्थिति प्रदान की। बैठक में शासकीय विद्यालयों के शिक्षक व योग क्लब के सचिवों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी ने कहा संपूर्ण मप्र में योग यात्रा निकलेगी और मप्र में जावरा से इसका शुभारंभ हो रहा हैं। योग को घर घर पहुंचाने के साथ ही समरसता का वातावरण बनाया जाएगा। जातिवाद पर प्रहार कर मानवता व आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया जाएगा।
इस ऐतिहासिक यात्रा से प्रत्येक व्यक्ति के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होगी। साथी गांव में व्याप्त समस्या एवं उसके निराकरण वृक्षारोपण नशा मुक्ति पर्यावरण आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी
बैठक में जिला योग आयोग के जिला अध्यक्ष स्वप्निल जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सदस्य उमेश शर्मा, शीतल मेहता, प्रेम पुनिया, सोनल बघेल, चरणसिंह झाला व समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। संचालन जिला योग प्रभारी आशा दुबे, पिपलोदा विकासखंड प्रभारी राकेश जी गुप्ता जावरा विकासखंड प्रभारी संजय जी पालीवाल विकासखंड अधिकारी मईडा, जीएल आर्य, जितेंद्र शर्मा ने किया। आभार जावरा बीईओ जीएल आर्य ने माना।


