नागदा – : वर्षो से नागदा की लंबित एक ही मुख्य मांग नागदा को जिला बनाए जाने की थी जिसके लिए … नागदा की जनता द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन और तरह तरह का अभियान भी जिला बनाए जाने के लिए चलाया गया , किंतु शासन द्वारा सिर्फ जनता की बातो को नजरंदाज करके सिर्फ आश्वासन दिया गया था किंतु सीएम शिवराज द्वारा भी चुनाव को नजदीक देखते हुए और जनता की मुख्य मांग को स्वीकार्य करते हुए आज नागदा को जिला बनाए जाने की घोषणा भी कर दी और साथ ही साथ नागदा की जनता को करोडों के विकास कार्य की सौगात भी दी गईं ….
बताया जाता है की नागदा में विकास पर्व के कार्यक्रम ने शामिल होने के लिए सीएम शिवराज मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे जहा उन्होने नागदा को करोडों की सौगात भी दी और नागदा को जिला बनाए जाने की घोषणा भी की है साथ ही साथ सीएम ने कहा की जो तहसील नागदा में शामिल होना चाहती है वह ही शामिल होगी और जो उज्जैन में रहना चाहती है वह उज्जैन में ही रहेगी …।
जनता हुई अति उत्साहित जब सीएम बोले नागदा को जिला बनाया जायेगा – :
जब सीएम शिवराज कार्यक्रम में गए तो वहां मौजूद जनता काफी उत्साहित हो गई जिस पर सीएम शिवराज ने जैसे ही नागदा को जिला बनाए जाने की घोषणा की तो पूरी जनता बडी उत्साहित हो गई … ओर भाजपा की पुन: सरकार बनाए जाने की बात भी कही …
….
