इन्दौर – : भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष एजाज खान अपने तीन दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे , जहा अल्पसंख्यक मोर्चा के श ह र ओर जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष खान का जोरदार स्वागत किया ….,
बताया जाता है की आगमी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए श्री खान तीन दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे है जहा उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है की अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही है योजना का प्रचार प्रसार और योजना का लाभ दिलाने हेतु घर घर दस्तक भी देवे और सहयोग भी करे ….
प्रदेश अध्यक्ष श्री खान का स्वागत भाजपा के कार्यालय पर पदाधिकारियों द्वारा किया गया जिसमे अल्पसंख्यक मोर्चा के अल्पसंखयक मोर्चा के भाजपा नगर अध्यक्ष शेख असलम , प शाहनवाज खान , इमरान ख़ान, भोपाली चाचा जुनैद खान, अज्जू शेख ,हामिद कुरेशी, अयाज भाई, सोनू भाई ,वहीद भाई, तथा अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.……
