रतलाम – चुनाव नजदीक आते ही नेताजी जनता के चरणों में और चुनाव होने के बाद जनता नेताजी की चरणों में वाली बात अब शुरू हो गई है क्योंकि कुछ माह अब अब मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले है जिससे जनता में काफी खुशी जाहिर हुई है की अब हमारे क्षेत्र का जन प्रतिनिधि बदलेगा तो नया जन प्रतिनिधि अब क्षेत्र का उद्धार करेगा , चुनाव आते ही अब नेताजी क्षेत्र का दौरा करने में लगे हुए है जिससे सम्पर्क बना रहे और वह सम्पर्क चुनाव में काम आ सके .. किंतु रतलाम ग्रामीण विधनसभा के विधायक दिलीप मकवाना को आज विरोध का सामना करना पड़ा , जब विधायक दिलीप मकवाना ग्रामीण क्षेत्र के नगरा गांव में शासन द्वारा चलाए जा रहे विकास पर्व के स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचे तो वहा मौजूद ग्रामीण विधायक पर जानकर बरस पड़े और विकास पर्व के कार्यक्रम में ही विकास कार्यों की पोल खोल का कार्यक्रम शुरू करने लगे ….
ग्रामीण महिलाएं भी भड़की कहा – : म्हारो नाम भी काट दियो लिस्ट में से – : जब कार्यक्रम में एक महिला भी विधायक मकवाना पर भड़क गई और कहने लगी की म्हारो नाम भी लिस्ट में से काट दियों , बताया जाता है की इस बार विधायक मकवाना का पुर जोर विरोध भी हो रहा है जनता का कहना कार्यक्रम में मौजूद जनता का कहना है की विधायक हमारा फोन नही उठाते है और कुछ कार्य नही करवाते है सिर्फ आश्वासन देते रहते है …..
ग्रामीण ने कहा सालो हो गए अभी तक नाला सही नही हुआ – : जब कार्यक्रम में विधायक मकवाना पहुंचे तो ग्रामीण ने कहा की सालो हो गाए है अब तक नाला सही नही हुआ है कब तक होगा , जिस पर विधायक मकवाना कहते हुए नजर आए की भारतीय जनता पार्टी काम कर रही

