रतलाम – दीनदयाल नागर क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर एक ही मोहल्ले के दो पक्ष आपस में लड झगड़ लिए और मारपीट कर थाने आ पहुंचे , जिससे एक पक्ष के समर्थन में बडी संख्या में भीड़ थाने आ पहुंची और दूसरे पक्ष पर कार्यवाही के लिए भीड़ अड़ी रही पुलिस ने भी दोनो पक्षों के मामले को जानकर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है
यह है पुरा मामला – :
एफआईआर अनुसार बताया जाता है की फरियादी महीला ने बताया की वह दीनदयाल नगर रहती है और वह शाम को अपनी बच्ची के साथ क्षेत्रीय शिव जी के मंदिर में दर्शन हेतु गई थी जहा क्षेत्र की ही दो महिला से उनकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई , दोनो पक्षों की कहा सुनी ही इतनी बड़ गई की वह मारपीट कर विवाद में तब्दील हो गई फरियादी ने बताया की आरोपी रेखा वर्मा और पति नितेश वर्मा ने बिच बचाव करने आए मेरे पति के साथ भी झूमा झटकी कर विवाद किया है और गालियां भी दी है जिसको लेकर हम लोग थाने आए है जबकि आरोपी पक्ष का कहना है की पहले पक्ष ने आकर हमसे झगड़ा किया है जिसको लेकर वह भी थाने आ पहुंचे है पुलिस ने भी दोनों पक्षी का विवाद का कारण जानकर दोनो पक्षों पर गाली गलौज सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है बताया जाता है की पहले फरियादी पक्ष की ओर थाने पर बडी संख्या में महिला और पुरुष कार्यवाही के समर्थन में थाने पर जमा हुए थे जहा पुलिस ने कार्यवाही कर मामला शांत किया है और मामला आपसी और एक ही क्षेत्र का जुड़ा होने से सुलह करने की भी समझाइश दी थी किंतु दोनो पक्ष राजी नही होने एफआईआर की कार्यवाही की है
यह है आरोपी – :
इन धाराओं में मामला हुआ दर्ज – :
323 ,294 , 506 , 34
मामला क्षेत्रीय है और आपसी है तथा दोनो पक्ष मंदिर में दर्शन हेतु आए थे किंतु किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी हो गई थी जिसको लेकर यह थाने आए है हमने भी समझाइश दी थी किंतु मामला मारपीट का जुड़ा होने से एफआईआर हुई है
गौरव शर्मा
बजरंग दल पदाधिकारी……
