रतलाम – सावन माह के प्रथम सोमवार से 501 बिल पत्र के पौधे रोपने का अभियान की तैयारी जोरों शोरों पर जारी है … श ह र भर में 501 बेलपत्र के पौधे रोपे जाएंगे बताया जाता बिल पत्र एक ऐसा पोधा है जो की शिव जी को अर्पण होता है और जिसकी जरूरत हर किसी शिव भक्त को होती है , इस कड़ी को महत्वपूर्ण मानते हुए भाजपा युवा नेता और खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने यह धार्मिक मुहिम शुरू की है जिसमे वह प्रथम सोमवार को 501 बिल पत्र के पौधे लगाने के लिए अभियान की शुरुवात करने जा रहे है …
अभियान के संचालक और भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की रतलाम 4 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो गया है । इस बार 60 दिनों का सावन माह है। सावन में प्रत्येक दिन या फिर सावन सोमवार को बेलपत्र के उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से धन-दौलत प्राप्त होता है। इतना ही नहीं, शिव कृपा से संतान सुख और कार्य में सफलता भी मिलती है । बेलपत्र जितना शरीर के लिए लाभप्रद होता है, उतना ही ज्योतिष में भी महत्वपूर्ण है । हर साल की तरह इस साल भी पवित्र बेलपत्र के पौधे रोपने का अभियान सावन माह के पहले सोमवार से शहर में प्रारंभ किया जा रहा है
