रतलाम – प्रदेश भर में अब बड़े लेवल पर अब यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस अब मैदान में उतरने जा रही है , पुलिस अब एक या दो घंटे नही अपितु दो माह के लिए यातायात का विशेष अभियान चलाने जा रही है बताया जाता है की भोपाल पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को आदेश भी जारी हो गए है और दो माह तक विशेष यातायात का विशेष चैकिंग अभियान चलाए जाने की मुहिम शुरू करने को कहा है
दो पहिया वाहनों के चालक को लगाना होगा अब हेलमेट और चार पहिया वाहनों के चालक को लगाना होगा सीट बेल्ट – :
जैसा की भोपाल पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में बताया गया है की दो पहिया वाहनों के चालक का हेलमेट और चार पहिया वाहनों के चालक को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है अन्यथा चालानी कार्यवाही भी की जाएगी ….यह कार्यवाही दो माह तक जारी रहेगी …..


