रतलाम – नगर निगम अफसरों की कार्य प्रणाली अब निगम के नाराज कर्मचारी ही उजागर करते हुए नजर आ रहे है …क्योंकि निगम के विभागो में कुर्सियां तोड़ रहे अफसर कर्मचारी से किस तरह बर्ताव कर रहे है यह अब निगम के छोटे स्तर के कर्मचारी शिकायत के माध्यम से उजागर जो कर रहे है आज निगम के उद्यान विभाग में लगभग 15 साल से पदस्थ कर्मचारी निगम के उद्यान विभाग के पर्यवेक्षक और निगम आयुक्त से इतना खफा हो गया की उसमे कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करके निगम आयुक्त और विभाग पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और अपनी नौकरी दिलाने हेतु आवेदन पत्र भी दिया है …
जानिए क्या है पुरा मामला – :
शिकायत कर्ता बबलू पिता कैलाश भील निवासी मोतीनगर ने कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर निगम आयुक्त और उद्यान विभाग पर्यवेक्षक अनिल पारा के खिलाफ शिकायत की है जिसमे बताया गया है की वह 15 साल से निगम के उद्यान विभाग में पदस्थ है और उसे निगम आयुक्त के बंगले पर उद्यान में कार्य पर नियुक्त किया गया था किंतु निगम आयुक्त द्वारा उससे घर का निजी कार्य करवाया जा रहा था जिससे नाराज होकर कर्मचारी बबलू ने उद्यान पर्यवेक्षक अनिल पारा को अन्य स्थान पर कार्य करने की बात कहते हुए मांग रखी किंतु उद्यान पर्यवेक्षक अनिल पारा द्वारा मनमानी करते हुए शिकायतकर्ता बबलू को काम पर आने से मना कर दिया और कह दिया की आयुक्त साहब ने तुम्हे नौकरी से निकाल दिया गया है जिससे बबलू ने जनसुनवाई में जाकर कलेक्टर को लिखित में आवेदन देकर और सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करके अपनी नौकरी वापस दिलाने के लिए मांग रखी है बबलू को कोई नोटिस भी जारी नही किया गया है और मनमानी करके बाहर कर दिया गया है
बताया जाता है की बबलू एक गरीब परियार में रहता है और वह निगम में कई वर्षों से काम करके जैसे तैसे अपना गुजारा करता आ रहा था किंतु निगम आयुक्त एपी गहरवार द्वारा मानवता का परिचय न देते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया … अब बबलू अपना घर चलाने के लिए मजबूर है और वह अब दैनिक मजदूरी करने को मजबूर है …
क्या कहना है पर्यवेक्षक अनिल पारा का – :
जब इस मामले में उद्यान पर्यवेक्षक अनिल पारा से चर्चा के लिए कॉल लगाया तो अनिल पारा ने कॉल को रिसीव नहीं किया …
क्या कहना है निगम आयुक्त एपी एस गहरवार का – :
मेने न ही किसी कर्मचारी को निकाला है और न ही मेरे यह कार्य पर रखा है ., मुझे इस बात की जानकारी नहीं है में देखता हु ..
.
मीडिया को जानकारी देते हुए शिकायत कर्ता ने बताया
