रतलाम –शहर के संत रविदास चौक से लेकर करमदी से आगे झाबुआ रोड तक का 27 करोड़ की लागत से बनने वाला करीब सवा तीन किमी लंबा सिटी फोरलेन अब जल्द ही आकार लेने जा रहा है।
रतलाम में प्रवेश के लिए चार मुख्य द्वार है जो की सालाखेड़ी , डोसी गांव, बिबडोद रोड ,है इनका फोर लेन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है किंतु कई साल बाद अब रतलाम से करमदी तक के फोर लेन का निर्माण कार्य का इंतजार अब खत्म हो चुका है कुछ दिन पुर्व से ही फोर लेन निर्माण कार्य शुरू हो गया है , फोर लेन निर्माण में जमीन को समतल भी किया जा रहा है और फोर लेन के बीच आने वाले सभी पेड़ो को भी काटने का काम शुरू हो चुका है बताया जाता है की कुछ माह ने यह फोर लेन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे रतलाम को एक और नया फोर लेन मिलेगा . फोर लेन का निर्माण होने से करमदी सहित अन्य गांव से आने वाले लोगो को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा

