Spread the love

तुषार शर्मा/ रफीक खान की खोजी रिपोर्ट

रतलाम – मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के अवैध शराब को लेकर समय समय पर दिए जा रहे सख्त निर्देश बेअसर होते नजर आ रहे हैं क्योंकि क्षेत्रीय थाना पुलिस से लेकर आबकारी आधिकारियों की साठ गांठ अवैध शराब की बिक्री करने वाले को पनाह जो दे रहीं है , क्षेत्रीय थाना पुलिस से साठ गांठ करके अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबे और होटल के मालिक बे धड़क अपना अवेध व्यापार का संचालन जोरो शोरो पर कर रहे हैं , जब इस बात की भनक मीडिया को चलती है तो मिडिया द्वारा भी पुलिस को इसकी सूचना देते है की किंतु क्षेत्रीय पुलिस भी आकर सिर्फ कार्यवाही के नाम पर मयखाने में बेठे शराबियों को वहा से भगा देती है। …….

आज ऐसा ही ताजा मामला रतलाम के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र का जहा थाना संरक्षण में ही स्थित ढाबे और होटल बे धड़क अपना अवैध व्यापार का संचालन जोरो शोरो पर कर रहे है थाना क्षेत्र के फोर लेन स्थित ढाबे और जंगलों में भी शराब की भट्टी चलाई जा रही है बीती रात ही फोर लेन से कुछ दूरी पर स्थित चीकू दा ढाबा पर बडी संख्या में लोगो का जमावड़ा देखने को मिला था जहा लोग शराब पार्टी जोरो शोरो पर कर रहे थे और ढाबा संचालक जोरो शोरो पर मनपंसद शराब का व्यापार भी कर रहा था …. बताया जाता हैं की जब प्रदेश के सीएम शिवराज और पुलिस अधिकारीयों के अवैध शराब के व्यापार को लेकर सख्त निर्देश है तो शराब कैसे बिक रही है और बिक रही है तो क्षेत्रीय थाना पुलिस की साठ गांठ है

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की बीती रात 9 बजे लगभग थाना स्टेंशन रोड क्षेत्र फोर लेन से कुछ दूरी पर स्थित चीकू दा ढाबा पर खुल्ले आम शराब की बिक्री हो रही थी और साथ ही साथ बड़ी संख्या में लोगो द्वारा ढाबे पर शराब की पार्टी चल रही थी बताया जाता है की ऐसी शराब की पार्टी दिन प्रतिदिन क्षेत्रीय थाना पुलिस की मिलीभगत से जोरो शोरो पर जारी है किंतु पुलिस के जिम्मेदारों द्वारा न ही ऐसे ढाबों पर नियंत्रण रखा जा रहा है और न ही ऐसे ढाबों के संचलक पर सख्त कार्यवाही की जा रही है
जब खुल्ले आम शराब पार्टी की शिकायत और अवैध शराब बिक्री की सूचना जब स्वतंत्र कलम न्यूज़ को मिली तो सबसे पहले वहा जाकर इस सूचना की पुष्टि की गई और क्षेत्रीय थाना पुलिस को जानकारी से अवगत करवाया गया जब मिडिया और पुलिस ढाबे पर गईं तो मौके पर आए पुलिस कर्मी शराबियों पर कार्यवाही की जगह उन्हे वहा से भगाते हुए उन्हें दिखे .. ओर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ढाबा संचालक को चौकी पर ले गए

मांगरोल के जंगल में भी चल रही थी अवेध शराब की भट्टी – : प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम मांगरोल के जंगल में भी अवैध शराब की भट्टी जोरो शोरो पर चल रही थी जिसमे आबकारी अधिकारी ने आकर कार्यवाही की है …..

पुर्व में भी हमे प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही की है , सूचना मिली है फिर कार्यवाही करेंगे
सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक रतलाम

देखिए स्वतंत्र कलम टीम के कैमरे में कैद… मयखाना का दृश्य
ग्राम मांगरोल के जंगल में जोरो शोरो पर जारी अवैध शराब का व्यापार

Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed