रतलाम – : देश के कट्टर हिन्दू संगठन को बैन करने वाली राजनीति थमने का नाम तक नहीं ले रही है पहले कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खडके द्वारा बजरंग दल को बैन करना और फिर छत्तीसगढ़ में भी सीएम भूपेश गहलोत द्वारा हिंदू संगठनों को बैन करने का संकेत देना और अब फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हिंदू संगठनों पर कार्यवाही की बात करना झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया को पेट में समाई नही और उन्होंने भी सरकार बनने से पहले ही हिंदू संगठनों पर कार्यवाही की बात कह डाली किंतु इस बात से हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे और कांग्रेस का जगह जगह विरोध करने लगे प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों का कांग्रेस नेताओं पर आक्रोश दिन प्रतिदिन बड़ता ही जा रहा है हाल ही कल के दिन ही कई जगह हिंदू संगठनों का विरोध देखने को मिला है जहा उन्होने कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया , और कांग्रेस होश में आओ के नारे लगाए भी लगाए है , आज शाम को भी हिंदू जागरण मंच द्वारा कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया है क्योंकि कांतिलाल भूरिया ने हिंदू संगठनों पर कार्यवाही की टिपण्णी की थी
हिंदू जागरण मंच ने चोमोखीपुल पर कांतिलाल भूरिया का फूका पुतला –
आज शाम 6 : 20 पर चोमोखीपुल चोराहे पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंक कर कांतिलाल मुर्दाबाद और कांग्रेस होश में के नारे लगाए गए , पुतला फुकते समय क्षेत्रीय पुलिस बल और फायरब्रिगेड भी उपस्थित रही । मिडिया को जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक जगदीश पाटीदार ने बताया की कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया द्वारा हिंदू संगठनों पर आपत्तिजनक टिपण्णी और हिंदू संगठनों पर कार्यवाही की बात कही जिस कारण हमने आज पुतला फूका है पुतला फुकने में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे
