Spread the love

रतलाम – निगम की नई नवेली सरकार एक बार फिर घेरे में है क्योंकि वह नगर के विकास के लिए कई बड़े बड़े वादे और दावे तो करती है किंतु उनके ही विभाग में भ्रष्ट अफसर निगम के बड़े बड़े साहब की आंखों में धूल झोंक कर लाखो रुपए की हेरा फेरी करके फर्जी नियुक्ति का खेल जो खेलते है ,किंतु मीडिया द्वारा मामले का खुलासा होने के बाद भी कार्यवाही का द्वार बड़े साहब और बड़े राजनीतिक नेता के फोन से दबा हुआ लग रहा है बात की जाए तो रतलाम का नगर निगम कार्यालय दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता जा रहा है नगर निगम का प्रकाश विभाग हो या उद्यान हो या अन्य विभाग हो सभी विभाग भ्रष्टाचार की भेट चढ़ते जा रहे है , शासन द्वारा वर्ष 2016 में नियुक्तियां पर पाबंदी लगा चुके है किंतु रतलाम के नगर निगम कार्यालय में रूपयो की हेरा फेरी करके भ्रष्ट अधिकारीयों द्वारा नियुक्ति करवाई जा रही हैं जिसकी जानकारी जिले के बड़े साहब तक भी है किंतु कार्यवाही के लिए कोई भी रुचि नहीं ले रहा है , आगे की कार्यवाही के लिए सुचना का अधिकार अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसको निगम द्वारा अमान्य करार दिया गया

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की निगम के उद्यान विभाग में नियमो को ताक पर रख कर कर्मचारीयों की फर्जी नियुक्ति करवाई जा रही थी जिसकी वार्तालाप की रिकॉर्डिंग और हाजरी रजिस्टर का फोटो प्राप्त होती ही स्वतंत्र कलम न्यूज़ द्वारा यह मामला प्रमुखता से उजागर किया गया है निगम और उद्यान विभाग के भ्रष्ट अधिकारीयों द्वारा लाखों रुपए की हेरा फेरा करके फर्जी नियुक्ति का खेल खेला है निगम में चल रहे खुले आम फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उजागर करने और निगम की भ्रष्ट कार्यप्रणाली से जनता को रूबरू करवाने के लिए निगम से उक्त मामले में कर्मचारीयों की सम्पूर्ण जानकारी उच्च न्यायालय अधिवक्ता विकास सोनी द्वारा चाही गई थी किंतु निगम के घबराए अफसरों ने निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की खुलती पोल पर अफसरों ने चतुराई दिखाकर केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2009 में पारित एक आदेश जिसमे यह उल्लेख है की ( सुचना का अधिकार में लगाए गए कोई भी आवदेन में प्रश्न वाचक सवाल नही पूछे जा सकते है ) का हवाला देते हुए सूचना का अधिकार की धारा 6 के अंतर्गत प्रेषित किए गए आवेदन को खारिज कर दिया और जवाब देने से इंकार कर दिया ।

घबराए अफसर लगाते रहे मामला उजागर होने के बाद जोड तोड़ का जुगाड किंतु नही मिला जुगाड –:
सूत्रों के हवाले से पता चला है की जब उद्यान विभाग में आधिकारियों द्वारा फर्जी नियुक्ति करवाई जा रही थी जब जानकारी प्राप्त होते ही स्वतंत्र कलम न्यूज़ द्वारा यह मामला प्रमुखता से उजागर कर उच्च अधिकरियों को अवगत करवाया गया था किंतु बडी कार्यवाही के भय से घबराए भ्रष्ट अफसरों ने मामले को दबाने के लिए काफ़ी जोड तोड का जुगाड लगाया किंतु किंतु अफसर इस मामले को दबाने में कायम नही हुए।

यह जानकारी मांगी है नगर निगम से जो निगम द्वारा केंद्र सरकार के एक आदेश का हवाला देते हुए आवेदन खारिज़ कर दिया गया –:

शासन द्वारा वर्ष 2016 से के बाद से नई नियुक्ति का कारण शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया है तो उद्यान विभाग में नियुक्तियां कैसे हो रही है , निगम द्वारा नियुक्ति के लिए क्या प्रकिया है वर्ष 2016 के बाद से कितने कर्मचारी की नियुक्तियां हुई है , ओर कितने पुराने कर्मचारी को हटाया गया है , किन किन अधिकारी के हस्ताक्षर से नियुक्ती हुई है और हटाया गया है , ओर हाजरी रजिस्टर की प्रमाणित लिपि नियुक्ति का आदेश

स्वतंत्र कलम न्यूज़ द्वारा 7 अप्रैल को ( सीएम शिवराज के आगमन वाले दिन ) प्रकाशित की गई खबर

*महापौर के उद्यान विभाग में अब धांधली* : –क्या फर्जीवाड़े का अड्डा बन बैठा है रतलाम का नगर निगम ,?? *महापौर के उद्यान विभाग में अधिकारी पारा और सहयोगी की मिलीभगत से जारी फर्जी नियुक्ति का खेल* , रूपये लेकर होती है निगम में फर्जी नियुक्ति *पढ़िए पूरी ख़बर की किस तरह जारी है फर्जी नियुक्ति का खेल* https://swatantrakalam.in/?p=499*

खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें**


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed