रतलाम – देश प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर अब अनोखी राजनीति करी जा रही है जिसमे राजनीतिक पार्टी नेता पक्ष विपक्ष पर बयान बाजी छोडकर अब देश के कट्टर हिन्दू संगठन बजरंग दल को आड़े हाथ ले रही है , ओर उन पर अपनी सरकार बनते ही प्रतिबंध भी लगाने की बात कह रही है बताया जाता है की कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के द्वारा आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के एक नया पैंतरा अजमाया है जिसमे वह कांग्रेस की सरकार बनते ही कट्टर हिन्दू संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे है , ओर साथ ही साथ मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी सीएम भूपेश बघेल बजरंग दल को बेन लगाने का संकेत दे चुके है और अब मध्य प्रदेश में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया द्वारा बजरंग दल पर कार्यवाही की बात कही है इधर कांग्रेस की राजनीति से खफा होकर बजरंग दल भी अब खुल कर समर्थन में उतर चुका है बजरंग दल ने कुछ दिन पहले ही जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा कर तोड़ फोड की थी , ओर 9 मई को बजरंग दल द्वारा प्रदेश के कई जिलों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर और रतलाम में बजरंगियो ने कांग्रेस वालो होश में आओ के नारे लगा कर विरोध दर्ज करवाया है
खंडवा और रतलाम में हुआ है हनुमान चालीसा का पाठ –: प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की टिपण्णी पर खंडवा और रतलाम में भी हनुनान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस पर विरोध दार्ज करवाया गया है ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया महाराणा प्रताप की जयंती पर माल्यार्पण – :
रतलाम –:
बजरंग दल गढ़ कैलाश प्रखंड द्वारा आज महाराणा प्रताप की जयंती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमे गड़ कैलाश प्रखंड उपाध्यक्ष रिक्की सेन उपाध्यक्ष अनिल रोतेला गड़ कैलाश प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा संयोजक कृष्णा भामा सह मंत्री मनीष राठौड़ सुरक्षा प्रमुख लखन टाक धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख अनिल चौहान गो रक्षा प्रमुख संजय प्रजापत खंड से दीपक नायक लखन गुजर दीकप पांचाल नरेंद्र अरुण प्रजापत मनीष कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे


