इन्दौर – राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के इंदौर जिला अध्यक्ष पद पर साजिद कुरैशी को नियुक्त किया गया जिसमे महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान भी सम्मान समारोह में शामिल हुए और कुरैशी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाए भी प्रेषित की गई ,
कुरैशी की नियुक्ति की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय रहवासियो ओर उनके परिचितों में हर्ष देखने को मिला और उन्होने भी कुरैशी को नियुक्ति की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की सम्मान समारोह में यह रहे मोजूद –
: हामिद क़ुरैशी, शाहनवाज खान ,वारिस खान ,जुनैद खान ,अज्जू शेख, इतखर आशु, जाकिर खान , पठान गब्बर , शेरू लाला ,साबिर ,मोइन खान, वसीक खान, जैनुल खान , आलीम अब्बासी , साबिर , जीवन मामा ,अनस खान ,शानू खान, साहित अन्य लोग मौजूद रहे
जानिए कौन है पसमांदा मुस्लिम –: पसमांदा मुस्लिम महाज़ व्यक्तिगत कानून, आरक्षण और चुनावी राजनीति के मुद्दों के साथ-साथ दलित मुसलमानों पर शारीरिक हमला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग के संबंध में दलित मुसलमानों की वकालत करता है , बताया जाता है की पसमांदा मुस्लिम संगठन प्रधान मंत्री मोदी का भी चहेता संगठन है और उन्होंने इस संगठन के विकास विस्तार के लिए भी टिपण्णी की है ,…….
कुरैशी ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में केंद्र शासन की योजनाओं से जो भी मुस्लिम वर्ग वंचित है उन तक जल्द से जल्द योजनाओं को पहुंचाना और उन्हे लाभ दिलवाना मेरा उद्दीश्य रहेगा


