रतलाम – हेलमेट एक एक ऐसा साधन है जो बाइक सवार की आन बान शान की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेता है , हेलमेट पहनने के बाद बाइक सवार व्यक्ति आराम से और सुरक्षा की दृष्टि से होकर वाहन चलाता है हेलमेट के लिए तरह तरह के अभियान शासन द्वारा चलाए जाते है किंतु ना समझ लोग इस बात को परख नही पाते है और अपनी ओर अन्य की जान की परवाह किए बिना ही वाहन चलाते है कई जगह तो पुलिस को भी चकमा देकर बाइक सवार भाग जाते है किंतु रतलाम जिले के रिंगनोद में रहने वाले एक नन्हे बालक रवि चौधरी ने कमाल का ही हेलमेट बना दिया और कलेक्टर साहब के समक्ष प्रस्तुत कर विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन भी दिया गया , नन्हें बालक के इस बेहतर प्रेजेंटेशन और कार्य को देखते हुए कलेक्टर भी गदगद हो गए और नन्हें बालक के कार्य की खूब प्रशंसा की गई
संभवत : मध्य प्रदेश का यह पहला हेलमेट होगा जो की जिले के रिंगनोद के नन्हे बालक रवि चौधरी ने जनता की सुरक्षा को देखते हुए बनाया होगा , जो की एक सराहनीय कार्य है स्वतंत्र कलम न्यूज़ नन्हे बालक रवि चौधरी को दिल से सलाम करती है और उसे अपने उज्जवल भविष्य की कामना भी करती है


