रतलाम – स्टेशन रोड स्थित उजाला पैलेस के बाहर एक कार का टायर फटने से वह असंतुलित हो गई जिससे वह बिच मार्ग पर रखे प्लास्टिक के डिवाइड से जा टकराई इस हादसे में कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया , प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की रेल्वे स्टेशन से दो बत्ती की और आ रही कार डस्टर जिसका क्रमांक। एमपी 09सीपी 9592 का टायर अचानक फट गया जिससे कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाना बताया गया है कार चालक कुलदीप बनबट निवासी आष्टा अपनी कार से रेलवे स्टेशन से दो बत्ती की और अपनी कार लेकर आ रहा था तभी उजाला पैलेस के बाहर अचानक कार का टायर फटने से वह डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई बताया जाता है की जब कार का टायर फटा और वह डिवाइडर से टकराई तब कार में लगे एयरबैग खुल गए जिससे वाहन चालक की जान बच गई और अब वह सुरक्षित है इस हादसे में कोई जन हानि न होना बताई गई है ।


