रतलाम– जिले के थाना माणक चौक में दोपहर एक मामला आया है जिसमे जिले के भाजपा नेता आशीष सोनी और उनके साथ के अन्य लोगो पर गरीब पशुपालकों ने महिला से अनुचित व्यवहार और अवैध वसूली का आरोप लगाया है , प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की बीती देर रात लगभग 12 बजे भाजपा नेता आशीष सोनी अपने अन्य लोगो के साथ नशे में धुत होकर नगर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर करमदी पहुंचे थे जहा मौजूद पशुपालकों से इनका विवाद होना बताया गया है , मौके पर विहिप के पदाधिकरी भी अपने दल बल के साथ थाने आ पहुंचे क्योंकि बजरंग दल और शिवसेना का नाम फरियादी की और से आवेदन में बताया गया है जिससे विहिप के पदाधिकरी भी आ गए और बजरंग दल का नाम आवेदन में आने से वह भडक उठे और सही शिकायत करने की मांग करने लगे पुलिस द्वारा भी उन्हें सही कार्यवाही के लिए आश्वाशन दिया गया है
पशु पालकों ने कहा हमसे रुपए मांगे और धमकाया भी
बीती देर रात हुआ था करमदी में विवाद पुलिस भी पहुंची थी दल बल के साथ मौके पर –:
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि कल देर रात भाजपा नेता आशीष सोनी अपने साथियों के साथ करमदी स्थित पशु पालकों के निवास पर जा पहुंचे थे और पशुओं से संबंधित दस्तावेज देखने की बात करने लगे थे किंतु पशुपालकों द्वारा दस्तावेज नहीं देखने से उनसे रुपए की मांग करने लगे और अनुचित व्यवहार करने लगे बाद में गस्त करने वाली पुलिस भी आ पहुंची और मामला शांत करवाया ।
क्या कहना है उक्त मामले में भाजपा नेता आशीष सोनी का –:
हमारा किसी से कोई विवाद नही हुआ था हम और पुलिस भी घटना स्थल पर मोजूद थी हमने पुलिस को अवगत भी करवाया है की बाजार के पहले आवारा सांड थे वह गायब हो चुके है जो अब अवैध रूप से चोरी करके पशूओ को बेचते है वहा कोई गाय नही थी उन्होंने छ : बेल के दस्तावेज पेश किए है और 59 बेल थे वहा पर और मुझ पर लगे सभी आरोप भी गलत है
क्या कहना है बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश व्यास का –:
मेरी सभी से चर्चा हो गई है फरियादी पक्ष को भ्रमित किया गया था यह भ्रमित हो चुके थे की वह बजरंग दल के कार्यकर्ता थे वह बजरंग दल के नही थे वह वही के आम हिंदू नागरिक थे वह सब बजरंग दल के कार्यकर्ता नही थे
क्या कहना है क्षेत्रीय थाना प्रभारी अनुराग यादव का –:
रात को सूचना आई थी की करमदी गांव के पास कुछ पशु बंधे है उसकी तस्दीक के लिए पुलिस बल रवाना हुआ था तस्दीक में पाया गया है की गांव के ही गाडुलिए समाज के परिवारों के यह पशु है और इनके दस्तावेज भी इन्होंने पेश किए है और यह हाट से लेकर आए है विवाद भी होना पाया गया है कोन लोग है इनकी जांच की जा रही है ।
