तुषार शर्मा , ओम उपाध्याय
ततलाम – नगर हो या प्रदेश की सरकार जनता के हित में विकास कार्य को लेकर सिर्फ बड़े बड़े वादे करते रहते है किंतु उस कार्य को जमीनी स्तर पर देखा जाए तो वह दिखता नजर नही आ रहा है , सालो से चल रहे आधे अधूरे विकास कार्यों के बंद होने से रहवासी अब नेता से लेकर अधिकारी तक पर भड़क उठे है …. क्योंकि जनता की समस्या का निराकरण करने में कोई भी जिम्मेदार सक्रिय नही रहता है आज बात की जाए नगर के अमृत सागर गार्डन से लेकर मोतीनगर तक बनने वाली सीसी रोड का निर्माण कार्य बंद होने को लेकर आक्रोशित रहवासियों ने जिले के सख्त मिजाज वाले कलेक्टर और एसपी तक को इस रोड से नही निकलने तक की चेतावनी दे डाली और कह दिया की समस्या का निराकरण नही हुआ तो रोड पर चक्का जाम कर देंगे और किसी को भी इधर से निकलने नही देंगे नेता हो या अधिकारी कोई भी जिम्मेदार हमारी समस्या का निराकरण करने में रुचि नहीं ले रहा है सड़क निर्माण कार्य बंद होने से धूल बहुत ही अधिक उड़ती है जिससे हम अपना दरवाजा तक नही खोल पाते है और प्रतिदिन सड़क पर पानी छीटना पड़ता है कोई भी जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहा है , नगर में हर जगह फोर लेन बन रहा है किंतु इस और कुछ नही हो रहा है अब हम चक्का जाम करेंगे ..ओर किसी को भी निकलने नही देंगे ।
.. अमृत सागर गार्डन से मोतीनगर की सड़क का निर्माण आता है पीडब्ल्यूडी के अंडर में फिर भी कछुए की चाल से भी धीमा कार्य – :
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि इस उक्त सडक निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के अंडर में संचालित है फिर भी इस विभाग के द्वारा किया जा रहा कार्य कछुए की चाल से भी धीमा चल रहा है जबकि निजी कंपनी द्वारा बनाए जा रही अमृत सागर से लेकर बाजना बस स्टेंड तक सडक का निर्माण कार्य लगभग पचास प्रतिशत से भी ज्यादा पूर्ण हो चुका है
जब इस उक्त मामले में जिम्मेदार ठेकेदार मुकेश पुरोहित का कहना है की सडक निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली मशीन खराब हो गई है जिसके कारण कार्य बंद है बाहर से मशीन के पार्ट्स मंगाए गए है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा
