रतलाम – : रतलाम सहित प्रदेश भाजपा की राजनीतिक गलियारों में वरिष्ठ और उच्च पद पर नेताओ की गिनती में आने वाले रतलाम के नेता अशोक पोरवाल की एक महिला से हुई वार्तालाप की ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर बरस रही है प्राप्त जानकारी अनुसार यह रिकॉर्डिंग अब एक निजी नंबर से हर किसी तक पहुंचाई जा रही है जिससे रतलाम की राजनीति का माहौल अब गड़बड़ाने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि पोरवाल का इतने वर्षो बाद अध्यक्ष बनना और अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद विवादो में आ जाना अब अलग ही प्रतिक्रिया नजर आ रही है , बताया जाता है की भाजपा नेता अशोक पोरवाल पूर्व नगर निगम अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में अब रतलाम विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है आपको ज्ञात होगा की पोरवाल का विरोध पक्ष– विपक्ष में अंदर से लेकर बाहर तक जताया जा रहा है मानो ऐसा प्रतीत होता है की वर्तमान में पोरवाल का नया आरडीए अध्यक्ष बनना अब उनके विरोधियों को भा नही रहा है . बताया जाता है की साथ ही साथ एक मैसेज का स्क्रीनशॉट भी वायरल किया जा रहा है जिसमे पोरवाल पर संगीन आरोप भी लगाए जा रहे है ..पोरवाल ने इस मामले में एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है ।
नए आरडीए अध्यक्ष बनने से पहले ही अब विवादो के घेरे में पोरवाल –: जैसा की ज्ञात हो की कई वर्षो तक नए रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की सीट खाली रहना और अब चुनावी समय में नए अध्यक्ष पर नियुक्त करना अब सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष और नगर की जनता तक की समझ से परे है और ऊपर से अब यह आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर बरसना कुछ हजम नही होने वाली बात है जिस कारण अब नए आरडीए अध्यक्ष ओर भाजपा नेता पोरवाल विवादो की भेट चढ़ चुके है ….
वायरल ऑडियो की चर्चा पर भाजपा नेता अशोक पोरवाल ने मीडिया को बताया की यह ऑडियो गलत है कोई व्यक्ति सभी को सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल कर रहा है जिसने भेजा है उसका नंबर भी बंद है मेरे पास प्रूफ है और में यह भाजपा परिवार के समक्ष जल्द ही पेश करूंगा और एसपी को भी मेने कल आवेदन दिया है ।
जब भाजपा नेता पोरवाल से संबंधित किस व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है की जानकारी लेना चाही तो पोरवाल ने सार्वजनिक तौर पर जानकारी साझा नही करने की बात कहते हुए भाजपा परिवार और सीएम तक को पहले प्राथमिकता देते हुए बताने की बात कही गई। पोरवाल ने कहा की समय आने पर जल्द भाजपा परिवार और मेरे संबंधित को यह इस पूरे मामले से अवगत करवाऊंगा ।
जब उक्त नंबर से आई रिकॉर्डिंग और नंबर की पुष्टि के लिए उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो उक्त वह नंबर बंद निकला …..
