रतलाम – नगर के: सक्सेस अकादमी द्वारा जिले के युवा वर्ग के लिए पुलिस और एसएससी जीडी में फिजिकल प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रतिदिन प्रात: 5 बजे कॉलेज ग्राउंड में नि शुल्क सेवा भाव से तैयारी करवाई जा रही है जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित है जिन जिन उम्मीदवारो को यह नि शुल्क प्रशिक्षण की आवश्यकता है
वह कल सुबह एक नई उमंग और नई सुबह के साथ उक्त स्थान पर आजाये यह नि शुल्क फिजिकल प्रशिक्षण शिविर 10 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है और युवा वर्ग सूरज की पहली किरण के साथ अपना जमकर पसीना बहा देते है
अगर जीवन में सक्सेस होना है तो भागना होगा और भगाने के लिए समय पर जागना होगा तो मिलिए आप और अपने अन्य सक्सेस होने वाले सहपाठियों के साथ सूरज की पहली किरण के पहले ही …….
. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 9630292023– सक्सेस अकादमी रतलाम
