रतलाम – कलयुग में सभी के संकट हरने वाले संकट हरण हनुमान जी का आज जन्म उत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया , जिले सहित देश भर के मंदिरों में संकट हरण हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव पर भक्तो का ताता लगा रहा हमारे रतलाम में भी हनुमान जी का जन्म उत्सव भी बड़े ही उमग ओर उत्साह के साथ मनाया गया कहा कहा तो केक काटकर भी बर्थडे मनाया गया जिसमे भक्त जन मौजूद रहे , श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल द्वारा भी रतलाम के 150 से भी अधिक स्थानों पर प्रातः 8 बजे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद राजीवगांधी सिविक सेंटर पर हजारों समाज जन एकत्रित हो कर भगवा चल समारोह में सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त सामाजिक संगठनों,हिन्दू संगठनों का सहयोग रहा।नगर के हर कोने से सनातनी बंधु उपस्थित हुए।यह चल समारोह नगर के सैलाना रोड़ स्थित राम मंदिर पर पहुँचा जिसके पश्चात सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के साथ समापन किया गया।इस मण्डल द्वारा प्रति मंगलवार मंदिर बदल कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है जिसमे सैंकड़ो युवा एकत्रित होते है।83 मंगलवार से यह क्रम निरंतर जारी है।चल समारोह का भी यही उद्देश्य रहा कि प्रत्येक हिन्दू कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य मिले।हनुमान चालीसा पाठ इसका बड़ा माध्यम सिद्ध हुई।
