रतलाम – नगर सहित जिले में अगर कोई बड़ा नेता या मंत्री का आगमन होता है तो जिला प्रशासन के “*बड़े बड़े साहब नेता जी और मंत्री जी की खातिर दारी “में सब काम भूल जाते है क्योंकि बड़े बड़े साहब अगर जनता के काम में बिजी हो गए तो नेता और मंत्री से अपनी कार्य प्रणाली को लेकर अपनी पीट थपथपयेंगे कब??
शिवराज सिंह चौथी बार बने थे सीएम तब – : आपको ज्ञात होगा की जब सीएम शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुखिया बने थे तब शिवराज सिंह 4 फरवरी 2021 को पहली बार रतलाम आए थे तब जिला प्रशासन ने उनकी खातिरदारी में कमी न हो जाए उससे पहले ही रातोरात सड़के बन वा कर चकाचक कर चमका दी थी सड़के बनाने से पहले उन सड़कों पर सीएम शिवराज की जनता धुल और गड्डे भरी सड़को से होकर गुजर रही थी तब क्या जिला प्रशासन के साहब को यह सड़के खराब नही दिखी थी या सीएम शिवराज के आने से पूर्व ही दिखी थी ?? । अब सीएम शिवराज चार दिन बाद आ रहे रतलाम अब सीएम शिवराज चार दिन बाद आ रहे है और उससे पहले ही अधिकारीयों ने व्यवस्था का हवाला देते हुए लाखो रुपए लागत की दीवार को ध्वस्त कर दिया क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है की पोलोग्राउंड में चालीस हजार महिलाएं आएगी सीएम का भाषण सुनने के लिए जिससे व्यवस्था न बिगड़े इसलिए दीवार को तोड़ दिया गया।
पिछले साल आए थे नगरीय प्रशासन विकास मंत्री उनके अनेक पूर्व बन गई थी सड़क – : बात की नगरीय प्रशासन विकास मंत्री की तो वह वह 13 नवंबर 2022 को दीनदयाल नगर में एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे जहा से मंत्री का काफिला गुजरा तो वहा मुरम चूरी डालकर उनकी खातिरदारी की गई क्योंकि वह एक मंत्री है और वहा के क्षेत्र में रहने वाली जनता सिर्फ जनता है उस समय नगर विधायक चेतन्य काश्यप महापौर पटेल सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे ।
दीवार तोड़ने का अब हो रहा विरोध प्रशासन का कहना कार्यक्रम के बाद बनाएंगे दीवार – : सीएम शिवराज के आने से पहले व्यवस्था में कमी न हो इसलिए जिले के जिम्मेदारों ने लाखो रुपए की दीवार तो तोड़ दी किंतु अब खिलाड़ियों से लेकर कांग्रेस नेता भी अपना विरोध दर्ज करवा चुके है आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता पारस सखलेचा है जो हमेशा से ही जनता के हित में जिला प्रशासन के कार्यों पर आरोप लगाते आए है श ह र में वर्षों से कई सड़के की हालत खराब है गड्डे से भरी हुई और धूल की हवा से भरी हुई है किंतु उन सड़को को सुधारने और रख रखाव के लिए आज तक किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली है जनता का अंदाजा अब यू लगाया जाता है की क्या अब सीएम के आने से पहले सड़के तो बन जाती है पर अब जहा जनता परेशान है वहा सीएम को ले जाया जाए तो कभी सीएम साहब की खातिरदारी के लिए पहले से ही अधिकारी सड़के बना जाए
