रतलाम – : श ह र में दो दिन पुर्व अलकापुरी क्षेत्र में दो युवकों ने एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया था , जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया था, जिससे पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे क्योंकि पूर्व एसपी तिवारी के कार्यकाल में हुई चाकू बाजी और हत्या से घटना स्थल का क्षेत्र दहल उठा था और एसपी तिवारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए पैदल भ्रमण कर कई लोगो को हिरासत में लिया था।, किंतु नवागत एसपी के आने के बाद यह पहली घटना है जो आईए थाना क्षेत्र में हुई है जिस पर एसपी ने सख्त निर्देश दिए की कोई भी आरोपी कानून के हाथो से नही बचना चाहिए, बस इतना निर्देश मिलते ही समस्त थाना प्रभारी एक्शन मोड़ पर आ गए और चाकू बाजी की घटना के दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर पैदल जुलूस निकालकर थाने तक ले जाया गया
क्या है पुरा मामला
– : थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम राजेंद्र वर्मा की टीम को दिनांक 02 अप्रैल को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की मंगल पिता देवीलाल जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बरबड़ रतलाम जिसे जिलाधीश सूर्यवंशी के आदेश से जिलाबदर किया गया है वह रतलाम शहर में देखा गया है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी मंगल जाट की तलाश करते मुखबिर सूचना सही पाई गई। जिला बदर मंगल जाट जिलाधीश के आदेश से दिनांक 09. दिसंबर से जिला बदर है जिसको गिरफ्तार कर थाने लाया गया है आपराधिक रिकार्ड* आरोपी थाना क्षेत्र का गुण्डा है जिसके विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के कुल 19 प्रकरण दर्ज है ।
औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम के नयागांव राजगढ़ स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के पास में 31 मार्च की रात्रि में चाकूबाजी की घटना कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया एवं अपराधियों के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेकर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम की टीम तैयार कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गाए। घटना में शामिल दो आरोपियों अविनाश धवन पिता महेंद्र निवासी जवाहर नगर रतलाम और रोहित उर्फ़ बन्ना पिता वीरेंद्र राठौर निवासी राजीव नगर रतलाम को गिरफ्तार कर दोनो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू और 02 मोटरसाइकिल जप्त की गई है इसके साथ ही अपराध में आवश्यकता होने पर दोनो आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक भी कराई गई है। दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पैदल जुलूस भी निकाला गया , ओर पैदल ही थाने तक लेकर आए।
अब देखते है की पुलिस की चलती ऐसी ही कार्य प्रणाली से कितने दिनों तक नगर सहित जिले में अपराधो पर लगाम
पंजीयन जानकारी : –
स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है ।
निजी जानकारी: –
वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।