रतलाम –श्री राम नवमी का पर्व संपूर्ण भारत में धूम धाम से और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , कहते है जहा प्रभु श्री राम होते है वहा हनुमान जी भी होते है और प्रभु श्री राम के धार्मिक कार्यक्रम में वही लोग आते है जहा श्री राम दूत हनुमान जी उन्हें बुलाते बुलाते है , हमारे रतलाम जिले की बात की जाए तो नगर सहित ग्रामीण अंचल बिरमावल में भी रघुनाथ (नरसिंह) मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रकटोत्सव श्री राम नवमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
दोपहर में ही मंदिर में प्रभु श्री राम की आरती में शंख और ढोल की आवाजे झूम उठी और प्रभु श्री राम के जन्म दिवस की खुशियां मनाई , एवं उसके पश्चात प्रसादी वितरित की गई l रामलला का पालना (झूला) आकर्षण का केंद्र रहा l इस उपलक्ष्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l

