रतलाम – रतलाम जिले के नवागत पुलिस कप्तान ने आज औचक निरीक्षण कर थाने सहित मौजुद पुलिस कर्मियों के हाल चाल जाने है , थाना प्रभारी अनुराग यादव से भी थाने की कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा की ओर हवालात का निरीक्षण कर निर्देश भी नवागत एसपी ने दिए है , दरअसल शासन द्वारा कुछ दिन पुर्व ही कई जिलों के एसपी को इधर से उधर किया है जिसमे रतलाम जिले के एसपी अभिषेक तिवारी को भी सागर जिले का प्रभार सोपा गया है , और उनकी जगह जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम जिले का एसपी नियुक्त किया गया है ,
नवगत एसपी ने आज बाजार भ्रमण कर थाना माणक चौक का भी औचक निरीक्षण किया थाना प्रभारी अनुराग यादव ने उन्हें थाने की जानकारियों उपलब्ध करवाई एसपी ने थाने के तापमान की भी जानकारी ली और थाने पर मौजुद पुलिस कर्मियों से भी उनका हाल जाना ।
