रतलाम – जिले में एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है , जिले में नवागत एसपी को आए हुए सिर्फ दो दिन ही हुए है और वारदाते अपना हक जमाने लग गई हैं , दरअसल मामला थाना माणक चौक क्षेत्र का है थाना क्षेत्र के कसेरा बाजार निवासी सचिन पिता नंदकिशोर धोबी के साथ नकाबपोश बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया गया है , एफआईआर अनुसार सचिन रोजाना की तरह करमदी स्थित अपने खेत से दुध लेकर अपनी बाइक से अपने घर की ओर आ रहा था तभी वहा तैनात नकाबपोश बदमाशो ने अचानक हमला कर आंखो में मिर्ची झोंक दी जिससे सचिन घायल होना बताया गया है , सचिन को घायल देख रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने घायल के भाई को कॉल कर घटना की जानकारी से अवगत करवाया , घायल व्यक्ति के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही समाज जन भी थाने आ पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की माग करने लगे , जिस पर थाना प्रभारी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया और मामला शांत करवाया , मामले का स्पष्ट कारण तो अभी साफ नही है किंतु थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है की पूर्व में कुछ विवाद के चलते यह घटना हुई है , उक्त मामले में कई विभिन्न धाराओं में अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध प्रकारण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है ,
इन धाराओं में हुई एफआईआर –: 341 , 147 , 148 ,324 , 323 ,294 , 506 , 427
यह है फरियादी – : सचिन पिता नंदकिशोर जाति धोबी निवासी सुनारो की बावड़ी रतलाम
क्या कहना है है थाना प्रभारी का – :
फरियादी सचिन अपने खेत से घर आ रहे थे तभी वहा मोजूद कुछ बदमाशो ने उन्हें घेर कर मारपीट की है आंखो में मिर्ची भी झोंकी गई है एक आरोपी की पहचान करमदी से हुई है एफआईआर दर्ज कर ली गई है जल्द ही गिरफ्तार होगी।
अनुराग यादव
थाना प्रभारी माणक चौक
